हिंदी से ही है मेरा ईमान
हिंदी से ही है मेरी पहचान II
मेरे जीवन की अभिलाषा है हिंदी I
जन जन की भाषा है हिंदी II
मातृत्व की पहचान है हिंदी I
मातृत्व का आभास है हिंदी II
भारत का आधार है हिंदी I
भारतवासी के घरों की शान है हिंदी II
हम सबका अभिमान है हिंदी I
भारत का गौरवगान है हिंदी II
आओ इसका सम्मान करें I
हिंदी में सब काम करें II
सुबह शाम गुणगान करें II